Modinagar | डिजिटल रेप ये शब्द सुनते ही सबसे पहले इसे हम साइबर क्राइम या इंटरनेट से जोड़ते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। हाल ही में डिजिटल रेप की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है, वही मोदीनगर की एक कॉलोनी में (13) वर्षीय कक्षा छह की छात्रा के साथ डिजिटल रेप करने का मामला सामने आया है। सोमवार की सांय एक दुकानदार ने पॉपकार्न लेने आई बच्ची को दुकान के अंदर बुलाकर आंतरिक अंगों के साथ छेड़छाड़ की गई। घर पहुंचकर बच्चीं ने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद पुलिस ने छेड़छाड़ व पॉस्को एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नगर की एक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति परिवार सहित रहते है। उनकी (13) वर्षीय पुत्री कक्षा छह की छात्रा है। सोमवार सायं करीब आठ बजे उनकी पुत्री कॉलोनी में स्थित परचून की दुकान पर पॉपकार्न लेने के लिए गई थी, जब वह पॉपकार्न लेकर वापस अपने घर जाने लगी। इसी बीच दुकानदार ने आवाज देकर उसे वापस बुला लिया। इसके बाद दुकानदार बच्ची को दुकान के अंदर ले गया। आरोप है कि दुकानदार ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं बच्ची के आंतरिक अंगों के साथ भी छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर आरोपी ने बच्ची को मारपीट कर घायल भी कर दिया। किसी तरह बच्ची अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजन जब दुकानदार के पास पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानें क्या होता है डिजिटल रेप
डिजिटल रेप का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि यौन उत्पीड़न इंटरनेट के माध्यम से किया गया हो। डिजिटल रेप शब्द दो शब्दों को जोड़कर बना है जो डिजिट और रेप है। इंग्लिश के डिजिट का मतलब हिंदी में मतलब अंक होता है तो वहीं अंग्रेजी के शब्दकोश में डिजिट उंगुली, अंगूठा व पैर की अंगुली इन शरीर के अंगो को भी डिजिट कहा जाता है। अगर कोई शख्स महिला की बिना सहमति के उसके प्राइवेट पाट्र्स को अपनी उंगुलियों या अंगूठे से छेड़ता है तो ये डिजिटल रेप कहलाता है यानि जो शख्स अपने डिजिट का इस्तेमाल करके यौन उत्पीड़न करे तो ये डिजिटल रेप कहा जाता है। विदेशों की तरह भारत में इसके लिए कानून बना है।