Modinagar | गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में निवाड़ी थाने के वैभव मयंक अरोड़ा को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया। महिला अपराध में भी वैभव ने थ्प्त् नहीं की और दो बार समझौता करा दिया। पीड़िता ने अफसरों से शिकायत की। गोपनीय जांच हुई तो वैभव पर लगे आरोप पुष्ट हुए। क्ब्च् (ग्रामीण) रवि कुमार ने बताया,वैभव मयंक अरोड़ा को सस्पेंड करते हुए भोजपुर थाने के SSI सुरेंद्र सिंह को निवाड़ी थाने का चार्ज दिया गया है। इस प्रकरण में मयंक अरोड़ा के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
दो बार शिकायत, दो बार समझौता
सूत्रों ने बताया कि एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने की एप्लीकेशन थाना निवाड़ी पर दी थी। आरोप है कि इंस्पेक्टर मयंक अरोड़ा ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की और समझौता करा दिया। समझौता होने के तुरंत बाद ही आरोपी ने फिर से फोटो वायरल कर दिए।
पीड़िता ने दोबारा शिकायत की तो इंस्पेक्टर ने दोबारा समझौता करा दिया। आरोपी ने दोबारा भी यही हरकत की। आखिरकार पूरा मामला पुलिस अफसरों के पास पहुंचा। इसकी जांच एसीपी मोदीनगर से कराई गई। एसीपी की जांच में एसएचओ मयंक अरोड़ा पर लगे आरोपों की पुष्टि हुई। जिसके बाद एसएचओ को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया है।