Modinagar | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ गाजियाबाद के तत्वाधान में जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व 48 वर्षों तक विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता, पूर्व सभापति रहें ओम प्रकाश शर्मा की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने कहा कि ओमप्रकाश शर्मा ने शिक्षक समाज को सम्मान का दर्जा दिलाया। संघर्षों से अनेक उपलब्धियों को अर्जित कराते हुए जीवन के अंतिम क्षण तक वे संघर्षरत रहें। अनेक अर्जित उपलब्धियों को वर्तमान सरकार एक‘-एक कर छीन रही है। अध्यापकों ने ओमप्रकाश शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए यह संकल्प लिया कि आगामी समय में प्रदेश का हर शिक्षक अपनी मांगों के लिए प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर बड़े आंदोलन के लिए सदैव तैयार रहेगा।
डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कामर्स कॉलेज मोदीनगर में जिलाध्यक्ष शरद कुमार बाजपेयी ने संघर्षों द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को बचाने के लिए सभी शिक्षकों से एकजुट होकर अपनी उपलब्धियों एवं अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित होकर हर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार जैनर ने बताया कि यह जन्म जयंती जनपद के मोदी कॉलेज सहित, पीबीएएस बालिका एवं बालक इंटर कॉलेज मोदीनगर, श्री नानक चंद इंटर कॉलेज सौंदा, आदर्श जनता इंटर कॉलेज फरीदनगर, एमडी इंटर कॉलेज गोविन्दपुरी, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला, केएन इंटर कॉलेज मुरादनगर, श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर, कृषक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज चिरौड़ी, लोनी इंटर कॉलेज लोनी सहित सभी माध्यमिक विद्यालयों में मनाई गयी। विभिन्न कॉलेजों में कार्यक्रम में प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री डॉ0 सुखपाल तोमर, जयभगवान त्यागी, डॉ0 संगीता शर्मा, श्यामलाल, केजी वर्मा, प्रयास शर्मा, तेजपाल सिंह, योगेश शर्मा, राजकुमार सिंह, गौरव त्यागी, संजीव कुमार, राजीव कुमार, श्रीमती सीमा सिंह, अदिता त्यागी, वर्षा, ब्रजभूषण त्यागी, रमेश सिंह, अनुज त्यागी, डॉ० अमित कुमार, अजय शर्मा, संजीव चौधरी, जयवर्धन सिंह, शेखर कोशिक, जयप्रकाश, सुनील कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार, अनुज त्यागी आदि उपस्थित रहें।