दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए फिर से पाबंदी लगाने की चर्चा और कमजोर वैश्विक रुख के साथ आर्थिक पुनरुद्धार को लेकर चिंता के बीच निवेशक बाजार में बिकवाली कर रहे हैं। विदेशी कोषों की निकासी से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सुबह 10.15 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 545.15 अंक यानी 1.45 फीसदी नीचे 37123.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.41 फीसदी यानी 156.85 अंकों की गिरावट के साथ 10975 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 386.24 अंक यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के बाद 37282.18 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 120.85 अंक यानी 1.09 फीसदी नीचे 11011 के स्तर पर था।
बुधवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर खुले थे। सुबह 9.17 बजे सेंसेक्स 297.09 अंक यानी 0.79 फीसदी ऊपर 38031.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 0.73 फीसदी यानी 81.95 अंकों की बढ़त के साथ 11235.60 के स्तर पर था।