वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। यह लगातार पांचवां सत्र है जब घरेलू बाजार में उछाल आया और सेंसेक्स-निफ्टी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 223.88 अंक ऊपर 46890.34 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.42 फीसदी (58 अंक) की तेजी के साथ 13740.70 के स्तर पर बंद हुआ।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी, डिविस लैब, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंडाल्को, कोल इंडिया, मारुति, अडाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सपाट स्तर पर खुला था बाजार
आज शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला था। सेंसेक्स 8.10 अंक (0.02 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 46,658.36 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 0.40 अंक ऊपर 13,683.10 के स्तर पर हुई थी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने वाली नीतियों के चलते प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल-सितंबर 2020 के दौरान एफडीआई 13 फीसदी बढ़कर लगभग 40 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। उन्होंने सीआईआई के ‘पार्टनरशिप समिट 2020’ में कहा, ‘भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है। इस साल के पहले नौ महीनों में कोविड-19 महामारी के बावजूद हमारा एफडीआई बढ़ा है और आज हमारी एफडीआई नीति दुनिया में सबसे सुविधाजनक और अनुकूल नीतियों में एक है।’