थाना झिंझाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिछले 5 माह से हत्या के मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला जनपद के थाना क्षेत्र झिंझाना के कस्बा झिंझाना के मोहल्ला शाहमुबरिक का है।जहा विगत 30 अप्रैल को पांच व्यक्तियों द्वारा मोहल्ले में। हिरहने वाले युसुफ की धारदार हथियारों और लाठी डंडों पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी।
घटना के संबंध में मृतक के भाई जमील ने पुलिस को लिखित तहरीर दी गई थी।उक्त मामले में पुलिस ने विवेचना कर आरोपी इलियास, नुर मोहम्मद, आकिल और इस्माइल थाना झिंझाना को पुलिस द्वारा तत्काल जेल भेज दिया गया था।
लेकिन इसमें एक हत्यारोपी इकराम गिरफ्तारी से बचकर फरार हो गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। जिसे बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने थाना झिंझाना कस्बे के मोहल्ला शहमुबारिक से गिरफ्तार किया है। उक्त शातिर बदमाश पिछले 5 माह से फरार चल रहा था।पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।