Modinagar | मदरसा दारुल उलूम सादियां व मदरसा फैजुल उलूम में हर साल बच्चे हाफिज ए कुरान हिंदी व अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं।
मदरसों के संचालक बच्चों की पढ़ाई को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
शाह अल्वी समाज ने ठंड से बचाव को लेकर बच्चों को गरम जैकेट वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन महताब पठान द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व सदर आस मोहम्मद अल्वी, जहीर अल्वी, इस्लाम अल्वी, मौलाना रिजवान अल्वी व संरक्षक आसक अल्वी, सदर इस्लाम अल्वी, जुल्फुकार अल्वी, मेहराब अल्वी, वरिष्ठ पत्रकार अबशार उल हक, जावेद अनम साहब, शहर सदर शाहिद अल्वी, हसन, नसीमुद्दीन अल्वी, गुलेशन अल्वी, अबरार अल्वी, मिदू अल्वी, शौकीन अल्वी, मोहसिन अल्वी, तौसीफ अल्वी, जान मोहम्मद, मास्टर शकील अल्वी, इकराम अल्वी, इन्नों अल्वी, फुरकान शाह आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *