Modinagar । विश्व पर्यावरण सरंक्षण दिवस पर सीकरी कलां क्षेत्र स्थित डा0 राम मनोहर मोहिया ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के प्रांगड़ में पौधारोपण किया गया। इसके अंतर्गत नीम, पीपल, जामुन, अमरूद व कई प्रकार के पौधे लगाये गये । पौधारोपण कार्यक्रम में छात्रों एवं शिक्षकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव अमित अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी हैै। खासकर छात्र-छात्राओं को अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी इसके लिये प्ररित करना चाहिए। उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश की सरकारें पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक योजनाओं पर कार्य कर रही हैं। संस्थान की निर्देशिका डा. अपर्णा शर्मा व फातिज ऑफ फार्मसी के विभागाध्यक्ष कपिल सचान, भूपेन्द्र शर्मा व जितेंद्र शर्मा ने भी पर्यावरण संरक्षण पर सभी ने अपने विचार रखे तथा छात्रों को पर्यावरण संरक्षण तथा पुनरुद्धार, व प्रदूषण नियंत्रण के विषय में जानकारी दी और पर्यावरण के बारे में सभी को अपनी जिम्मेदारी से अवगत भी कराया।