Modinagarएसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस में कंटेम्पररी ट्रेंड्स एंड अप्प्रोचेस ऑफ इंग्लिश लैंग्वेजेज टीचिंग सॉफ्ट स्किल्स पर सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस में इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेज व सीडीसी एंड प्लेस्मेंट विभाग द्वारा 16 से 21 मई तक कंटेम्पररी ट्रेंड्स एंड अप्प्रोचेस ऑफ इंग्लिश लैंग्वेजेज टीचिंग सॉफ्ट स्किल्स (ऑनलाइन) पर सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्पीकर एंड डिप्टी कमिश्नर इंडियन रेवेन्ये सर्विसेज जीएसटी एंड कस्टम मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मिस कनिका दुआ मोटिवेशनल ने आभासी माध्यम से सॉफ्ट स्किल्स एवं व्यक्तित्व के विकास में अंग्रेजी भाषा के महत्त्व पर विचार रखकर किया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण हेड ऑफ सीडीसी एंड प्लेस्मेंट विभाग की एसोसिएट प्रो0 डॉ सौम्य
भट्ट ने किया। एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस के डीन डॉ0 डीके शर्मा ने संस्थान द्वारा शिक्षकों और विद्यार्थियों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और सबका स्वागत किया। संस्थान के डायरेक्टर डॉ0 एस विश्वनाथन ने कार्यक्रम के सफलता पूर्ण आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी एवं डीन कैंपस लाइफ डॉ0 नवीन अहलावत ने सभी वक्ताओं का कार्यक्रम से जुड़ने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 200 शिक्षकों व शोधकर्ताओं ने आभासी माध्यम से भाग लिया। प्रथम दिन प्रथम चरण में राजू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नरसापुर, हैदराबाद के असिस्टेंट प्रो0 डॉ0 एम सुरेश बाबू मोपार्थी ने इकीसवीं सदी में संचारी भाषा शिक्षण की सम्भावनायें, महत्तव एवं चुनौतियों पर प्रकाश डाला। दूसरे सेशन में सेवानिवृत प्रोफेसर आईआईटी रूड़की डॉ0 आरपी माहेश्वरी ने प्रेजेंटेशन स्किल्स अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान असिस्टेंट प्रो0 डॉ0 मधुरिमा श्रीवास्तव, डॉ0 अजय कुमार, डॉ0 भारती चन्द्रयायन, आवृति ठाकुर, अनुराग अग्रवाल, प्रीती शर्मा द्वारा सफलतापूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *