Disha Bhoomi

Ghaziabad | गाजियाबाद की एक युवती ने ऑनलाइन साइट पर दूल्हा ढूंढने के चक्कर में पौने सात लाख रुपए गवां दिए। फ्रॉड ने खुद को नाटो में डॉक्टर बताया और सबकुछ छोड़कर भारत आने का झांसा देकर युवती से रुपए ठग लिए। युवती ने विदेशी दूल्हा पाने के चक्कर में पहले अपना बैंक अकाउंट खाली किया और फिर लोन लेकर रुपए उसको दिए। अब रुपए ठगकर कथित विदेशी युवक फरार है। गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी मुलाकात
महागुण मैस्काट सोसाइटी निवासी युवती ने थाना विजयनगर में आयुसी फानिड्रा, ऋषि ईशान, ईप्रेमा, ओलीवर दीपक, राजरोहन और बहादुर जीत के खिलाफ प्च्ब् सेक्शन 420 (धोखाधड़ी) का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के अनुसार, उन्हें 25 अगस्त 2022 को जीवनसाथी मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर आयुसी फानिड्रा नाम से रिक्वेस्ट आई। चैटिंग करते हुए दूसरी तरफ से जवाब मिला कि मैं आयुसी फानिड्रा का पिता ऋषि ईशान हूं और मुझे अपने बेटे के लिए आपकी प्रोफाइल एकदम फिट लगी है। इसके बाद कथित आयुसी फानिड्रा के वॉट्सएप नंबर से युवती से चैटिंग शुरू हुई।
फ्रॉड ने कहा- मैं भारत आना चाहता हूं और युवती फंस गई
फ्रॉड ने बताया कि मेरे पिता इंडिया और मां मैक्सिको से हैं। मेरा जन्म यूएसए में हुआ है। मैं इस समय नाटो में बतौर सर्जन तैनात हूं। कुछ दिन बाद फ्रॉड ने युवती को झांसा दिया कि मैं नाटो से इस्तीफा देकर भारत आना चाहता हूं, इसके लिए आपको मेरी मदद करनी पड़ेगी। मेरे अकाउंट में जो पैसे हैं, वो एक्सिस नहीं हो पा रहें हैं। मुझे यहां से टर्मिनेटर और आने के लिए आपको कुछ रुपए भेजने पड़ेंगे, तभी मैं भारत आ सकूंगा। युवती उसकी बातों में आ गई और 78 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
दिल्ली की जो लोकेशन बताई, वहां मिले सरकारी क्वार्टर
युवती के अनुसार, आयुसी फानिड्रा ने उन्हें गूगल चैट के जरिये बताया कि वो टर्की एयरपोर्ट पर आ चुका है और कस्टम विभाग ने उसको रोका हुआ है। कस्टम से छुड़ाने के नाम पर फ्रॉड ने युवती से कई बार में करीब 6 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए। युवती ने बताया कि करीब पौने सात लाख रुपए ट्रांसफर होने के बाद आयुसी फानिड्रा ने उन्हें बताया कि कस्टम वाले उसको छोड़ रहें हैं और भारत आते ही लोकेशन पर आ जाना।
आयुसि फानिड्रा द्वारा भेजी गई सिविल लाइन दिल्ली की लोकेशन पर जब युवती पहुंची तो वहां जल बोर्ड कर्मचारियों के फैमिली क्वार्टर मिले। तब तक फ्रॉड की गूगल चैट और सारे नंबर बंद हो चुके थे। इसके बाद युवती को ठगे जाने का अहसास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *