मोदीनगर। डेरा सच्चा सौदा के ग्रीन वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने मंगलवार को निवाड़ी व मोदीनगर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक केन्द्र व निवाड़ी के सरकारी अस्पताल में कोरोना वारियर्स को फ्रूट किट का वितरण किया।
डेरा सच्चा सौंदा के डेरा प्रेमी मोहन कुमार ने बताया कि मंगलवार को डेरा सच्चा सौदा के ग्रीन वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने ने दर्जनों की संख्या में कोरोना वारियर्स को फ्रूट किट का वितरण किया तथा उनकी हौसला अफजाई की। फ्रूट किट में आम, कैला, अनार, नींबू, नींबू पानी और काढ़ा शामिल थे।