जिले के छपारा, केवलारी एवं धनोरा तहसील के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की सूचना प्राप्त हुई है । उक्त क्षेत्र के एस0डी0एम0, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारीगणों एवं कृषि विभाग के अमले को तत्काल मौके पर जाकर प्रारंभिक जानकारी संकलित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिले के ओलावृष्टि से भावित क्षेत्रों में राजस्व अधिकारी एवं कृषि विभाग का अमला मौके पर जाकर ओलावृष्टि का निरीक्षण कर रहे हैं ।
वहीं केवलारी विधायक राकेश पाल ने कहा है कि केवलारी विधानसभा क्षेत्र मे हुई प्राकृतिक आपदा ओला वृष्टि के कारण किसान भाइयो की रबी की फसल की जो हानि हुई है। इस सम्बंध में अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से मैं सतत संपर्क में हूँ।मैं आवश्यक कार्य हेतु दिल्ली में हूँ।वँहा से लौटने के पश्चात किसान भाइयों की इस दुःख की घड़ी में सहभागी बनूँगा। मैं अपनी विधानसभा क्षेत्र वासियों के साथ इस विपदा की घड़ी में तत्परता से खड़ा हूं
पलारी के समीप ग्राम बगलाई की उपसरपंच अनीशा बी उर्फ मोना खान के द्वारा बताया गया कि हमारे ग्राम के आसपास चंदन वाड़ा पलारी हिनोतिया धुटेरा लोपा लगभग आधे दर्जन से ज्यादा गांवों में अत्यधिक ओलावृष्टि हो जाने के कारण किसानों की रवि के फसलों की भारी मात्रा में नुकसान हुई है
वही जिले की सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने किसानों के साथ हमदर्दी जताते हुए प्रशासन से किसानों की रवि की फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है वहीं * सिवनी जिले में ओलावृष्टि से हुई फसल नुकसानी का सर्वे करवाने एवँ यथाशीघ्र मुआवजा राशि प्रदान करने बाबत जिला काँग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना जी ने लिखा पत्र….*
दुःख की इस घड़ी में जिला काँग्रेस कमेटी सिवनी कृषक बंधुओ के साथ है
संवाददाता : योगेश अर्जुनवार की रिपोर्ट