आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 505.72 अंक ऊपर 44655.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.08 फीसदी (140.10 अंक) की तेजी के साथ 13109.05 के स्तर पर बंद हुआ। गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य पर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार, बॉन्ड और मुद्रा बाजार बंद थे।
इस सप्ताह इन कारकों से प्रभावित होगा बाजार
विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुझान, कच्चे तेल की कीमतें, रुपये की चाल और शुक्रवार को जारी आर्थिक आंकड़ों का असर भी शेयर बाजार पर दिखेगा।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज गेल, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार में सुस्ती आई थी। सेंसेक्स 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 110.02 अंक नीचे 44149.72 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.31 फीसदी (40.65 अंक) की गिरावट के साथ 12946.35 के स्तर पर बंद हुआ था।