Modinagar एमएम डिग्री कॉलेज परिसर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने शिक्षा के प्रचार प्रसार के मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।
इंदिरा गांधी मुक्त विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी का शुभारंभ डायरेक्टर रीजनल सेंटर नोएडा डॉ0 अमित चतुवेर्दी व इग्नू के डायरेक्टर डॉ0 एएम सकलानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। गोष्ठी का मुख्य विषय एक कदम शिक्षा और था, जिस पर विभिन्न विद्यालयों से आए वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ0 अमित चतुवेर्दी ने कहा कि शिक्षा मनुष्य होने की प्रथम शर्त तथा हमारी मानसिक स्वतंत्रता का आधार है। अशिक्षित व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से स्वतंत्र होते हुए हमेशा दूसरों के प्रभाव में जीता है। इसलिए प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अशिक्षित लोगों को शिक्षा के प्रकाश में लाने का प्रयास करें। हिंदी की विभागाधक्षा डॉ0 वंदना शर्मा ने कहा इंग्नू किसी कारण से शिक्षा की दौड. में पिछड़ चुके छात्रों को मुख्य धारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 प्रदीप गर्ग के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 मयंक मोहन व डॉ0 अरूण मौर्य ने किया।
Disha Bhoomi
