मोदीनगर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार कोमल पवार यूपीपीसीएस की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर 74 अंक प्राप्त किये और कहावत सिद्ध कर दी कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि आपकी सफलता चारों तरफ शोर मचा दे कोमल पवार के द्वारा पहले भी पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की जा चुकी है जिसमें उन्हें मोदीनगर में नायब तहसीलदार के पद पर कार्य करने का मौका मिला लेकिन कोमल पवार का सपना जो बड़ा था इसी के चलते उन्होंने पीसीएस की परीक्षा को दुबारा देने का फैसला किया जिसमें उन्होंने 74वा रेंक पाकर अपने सपने को साकार किया शुरुआती शिक्षा उन्होंने अपने निवास स्थान दिल्ली में रहकर ही पूरी की मूल रूप से बागपत की निवासी कोमल पावर जिनके पिता नरेंद्र पवार दिल्ली पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात है एव माता सुमन पवार गृहणी है.
शुरू से ही कोमल पवार को किताबो से बहुत लगाव रहा इसी लगाव ने आज कोमल पवार को एसडीएम के पद पर पहुंचा दिया घरवालों की माने कोमल पवार को पढ़ाई का बहुत शौक था और उनके द्वारा भी यही बात कही जाती रही कि वह अपने पापा से भी बड़ी अधिकारी बनेगी नया तहसीलदार के पद पर रहकर इन्होंने दोबारा से यूपीपीसीएससी की परीक्षा दी और जब इन्हें 13 अगस्त 2020 को साक्षात्कार के लिए बुलाया और मेरिट लिस्ट में जब इनका 74 वां स्थान देखने को मिला 14 अगस्त से कोमल को बधाई हो मुबारकबाद के मैसेज फोन कॉल आनी शुरू हो गई मोदीनगर क्षेत्रवासियों ने कोमल पवार जी को इस पद पर आने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी.