disha bhoomi

बिहार के पूर्णिया के बायसी अनुमंडल में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सभी लोग ताराबाड़ी से तिलक समारोह से अपने गांव किशनगंज के नूनिया लौट रहे थे, तभी टर्निंग पर स्कॉर्पियो सीधे तालाब में घुस गई।
उसमें सवार 11 लोगों में से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा देर रात डेढ़ बजे हुआ। हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई है। मरने वाले सभी आपस में रिश्तेदार थे।
वहीं, पटना के दानापुर में एक तेज रफ्तार टैंकर ने तीन युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई है।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को घेर लिया है। कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की, जिसके बाद ये ऑपरेशन चलाया गया। इससे पहले पिछले मंगलवार को इसी इलाके में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकियों को ढेर किया था।
चीन ने लद्दाख से लगे बॉर्डर इलाके में लड़ाकू विमान तैनात किए
चीन ने पूर्वी लद्दाख से लगे बॉर्डर इलाके में चीन ने 25 लड़ाकू विमान तैनात कर रखे हैं। इसमें चीन के J-11 और J-20 लड़ाकू विमान शामिल हैं, जो चीनी वायु सेना ने होतान हवाई अड्डे पर रखे हैं। भारतीय एजेंसी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की वायु सेना की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं। भारत के साथ लाइन ऑफ एक्शन कंट्रोल (LAC) के साथ उत्तर में लद्दाख से लेकर उत्तर-पूर्व में अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई हैं। चीन की ये गतिविधि ऐसे समय सामने आया है, जब कुछ दिन पहले अमेरिका ने चीन की सीमा पर चाइनीज आर्मी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को खतरनाक करार दिया है।
भारतीय राजनयिक अमनदीप सिंह गिल UN चीफ के टेक्नोलॉजी मैसेंजर नियुक्त
यूनाइटेड नेशन (UN) के जनरल सेकेट्ररी एंतोनियो गुतारेस ने डिजिटल सहयोग पर अपनी पैनल का गठन किया है। इसके लिए उन्होंने टेक्नोलॉजी मैसेंजर के रूप में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में वरिष्ठ भारतीय राजनयिक अमनदीप सिंह गिल को नियुक्त किया है। पैनल का मकसद साइबर सिक्योरिटी के खतरों और हेट स्पीच में बढ़ोतरी से जुड़ी चिंताओं के सॉल्यूशन निकालना है।
चीन की कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसमें कुल 20 मेंबर होंगे जिसमें उद्योग, नागरिक समाज और अकादमी से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.७
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप शुक्रवार-शनिवार की देर रात 12.37 बजे आया। भूकंप में किसी तरह की जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
नेपाल में 4.7 मैग्नीट्यूड के भूकंप के झटके महसूस किए गए
पाल के भक्तपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई। नेपाल के नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक शनिवार की रात 2.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए किए गए। किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *