Disha Bhoomi

Modinagarछात्र अनुराग की मौत के मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों की ओर से दी गई आत्मदाह की चेतावनी के चलते पुलिस प्रशासन सोमवार को चौकन्ना हो गया है। डीएम व एसएसपी सहित जनपद के अन्य पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी लगातार पूरे मामले पर अपनी पैनी नजर लगायें उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्लापुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह सुबह से ही तैनात रहें। सोमवार को दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के खुलने पर सबसे पहले वंहा मौजूद प्रबंधकों, शिक्षकों व स्टाॅफ सहित छात्रों ने नम आखों से अनुराग के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उसे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बताते चले कि दयावती मोदी पब्लिक स्कूल कमेटी के उच्च प्रबंधक एवं पूर्व प्रधानाचार्य जेसी चावला, श्याम सुंदर कौशिक, उपप्रधानाचार्य गुरमीत गुप्ता, रश्मि टियौटिया, हरप्रीत कौर आदि ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियोें को पत्र भेजकर अवगत कराया था, कि छात्र की हादसे के बाद बुधवार से ही दयावती मोदी पब्लिक स्कूल बंद कर दिया गया है। सोमवार को सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा कराने के लिए स्कूल को खोला गया, जिसके चलते सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर स्कूल के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच स्कूल, शिक्षकों व छात्रों ने अनुराग को दी श्रद्धांजलि की पल-पल की खबर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लेते रहें। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने भी छात्र अनुराग के साथ हुए हादसे के बाद एक पत्र उनके पिता नितिन भारद्वाज को लिखकर लिखा है कि आक्रोश को देखते हुए आपसे मुलाकात संभव नहीं हो पाई है, लेकिन अनुराग के जाने की जितनी क्षति उनको हुई है, उतनी ही स्कूल प्रबंधन को भी है। फिलहाल स्कूल का कार्यवाहक प्रधानाचार्य गुरमीत गुप्ता को बनाया गया है। पुलिस पीड़ित परिवार के लोगों की मान-मनौव्वल में भी जुटी है। हंगामा करने वालों की तलाश की जा रही है। व्यवस्था को लेकर सुबह ही कोतवाल व सभी दारोगाओं के साथ सीओ सुनील कुमार सिंह ने बैठक की। उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। दरअसल, तीन दिन पहले अनुराग के पिता नितिन ने प्रबंधको, प्रधानाचार्य समेत अन्य नामजदों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिवार के साथ आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। जिसके चलते पुलिस के आलाधिकारी भी परिजनों से लगातार संपर्क मान-मनौव्वल में जुटें है। एहतियात के तौर पर पुलिस चैकसी भी बरती जा रही है। शहर में पीएसी की एक कंपनी भी बुलाई गई है। शहर के विभिन्न स्कूलों के बाहर भी चैकसी के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रहा।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *