Disha Bhoomi

Modinagarदयावती मोदी पब्लिक स्कूल बस हादसे में जान गवां बैठे अनुराग के मामले में स्कूल प्रबंधन ने भी अपनी एक जांच कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी सारे प्रकरण की जांच कर जांच रिपोर्ट सौपेंगी।
बताते चले कि फफराना रोड स्थित सूरत सिटी के रहने वाले नितिन भारद्वाज के पुत्र अनुराग भारद्वाज (11) वर्षीय जो हापुड़ रोड़ स्थित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था, जिसकी पांच दिन पूर्व बस हादसे में मृत्यु हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने अगले दिन हाइवे जाम करते हुये गिरफ्तार किए गये स्कूल प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह को थाने से रिहा किये जाने का विरोध किया था। बाबजूद इसके पुलिस प्रशासन द्वारा चार दिन के भीतर जांच किये जाने व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया था। पुलिस इस मामले में चालक व परिचालक को जेल भेज चुकी है।
सारे घटनाक्रम पर जंहा पुलिस हर पहलुओं पर अपनी पैनी नजर रखें हुए है और जांच में जुटी है, वही स्कूल प्रबंधन ने भी एक जांच कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी में विजय कुमार मोदी, राजीव कुमार, जेसी चावला व एसएस कौशिक को शामिल किया गया है। इतना ही नही जांच होने तक प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह को स्कूल से अवकाश दे दिया गया है। उनके स्थान पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में गुरमीत कौर को चार्ज दिया गया है।
अभिभावकों व छात्रों में बना है भय
अनुराग के साथ हुए हादसे के बाद स्कूल में बच्चों को भेजें जाने को लेकर जंहा अभिभावकों में भय बना हुआ है, वही बस में सवार बच्चें भी इस हादसे को भूला नही पा रहे है, उधर अन्य बच्चें भी हंगामें के डर के कारण स्कूल जाने से डरे व सहमें है। कई बच्चों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अनुराग के साथ हुए हादसे के बाद वह स्कूल जाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *