एक मानव औसतन 12 से 18 वर्षो तक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करता है
हर तरह की शिक्षा प्राप्त करता है जिसका सदुपयोग करके तथा परिवार, समाज व देश के उत्तरदायित्वों को पूर्ण करके जीवन यापन करता है
कभी कभी विद्यालय की शिक्षा का पालन न करके समाज में चलित उस शिक्षा का पालन करता है जो विद्यालय में कभी नहीं पढ़े
जैसे छल,कपट,धोखा, चालाकी
इत्यादि
अतः मन मस्तिष्क को ध्यान में रखते हुए जीवन यापन करें