मोदीनगर। पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डाॅ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल को मेरठ में आयोजित पर्यावरण केंद्रित भारत सरकार द्वारा सम्मानित एवं अनुमोदित हरित पत्रिका पर्याय संपादन में पांच सफल वर्ष होने के अवसर पर सर्वहित कल्याण सेवा समिति की चेयरमैन डॉ0 मधु वत्स, पूर्व पुलिस अधीक्षक मेरठ अशोक कुमार, मुकेश व सुभारती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 एनके अहूजा द्वारा सुषमा स्वराज राष्ट्रीय सम्मान-2022 द्वारा सम्मानित किया।
यंहा आयोजित एक वार्ता के दौरान सतीश चन्द अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम रही। मंगलवार को सूक्ष्मस्तर पर आयोजित हुए कार्यक्रम में पंहुचे काॅलिज के प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल को सभी शिक्षकों ने बधाई दी और उनके उल्लेखनीय कार्य का गुणगान किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक घुवेंद्र आर्य, स्टैटिक मजिस्ट्रेट पदम सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी गाजियाबाद व रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजीव वर्मा, संजीव कुमार, योगेश कुमार शर्मा, गौरव त्यागी, सतीश कुमार, श्रीमती रूम देवी, सुनीता गर्ग, मीनाक्षी अरोड़ा, रीना शर्मा, दुर्गावती, नीतू चैधरी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। एससी अग्रवाल ने बताया कि संस्था के द्वारा पर्यावरण जागरूकता प्राकृतिक संपदा का संचयन, पद्धति का प्रसार, महा वृक्षारोपण अभियान, सर्वशिक्षा अभियान, कूड़ा निस्तारण व जीव संरक्षण, नदियों का संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण आदि अभियानों के द्वारा देश में जन जागरुकता अभियान चला रही है। अग्रवाल ने इन सभी अभियानों को और अधिक ऊर्जा के साथ करने का संकल्प लिया।