राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय मोदीनगर में संजय सिंघल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अजीत खंजरपुर, वरिष्ठ नेता सत्येंद्र तोमर, आलोक चौधरी, दीपक शर्मा, शहर अध्यक्ष ललित सेन वार्ड नंबर 9 योगेंद्र जी, राम भरोसे लाल मौर्य, बबलू जी विभिन्न लोग मौजुद रहे फिलहाल अभी ये कहना जल्दबाजी होगी की किन करने से इन्होने लोकदल का हाथ थामा पर ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है की किसानो के मुद्दे और शहर की सड़को और मोहल्लो में खस्ताहाल सड़क व सीवर व्यवस्था को देखकर ये निर्णय लिया गया है|
संजय सिंघल ने बताया की ना रोजगार की दिशा में कुछ काम हुआ और न ही मध्यम वर्गीय व्यापारी वर्ग के हित मे कोई प्रयास किया गया। किसान पहले से ही पीड़ित है कभी गन्ने के मिल मालिकों द्वारा समय पे भुगतान ना किये जाने को लेकर और प्रकृति प्रकोप के कारण जो फसल नष्ट होती है उसके बारे में सरकार की तरफ से किसी प्रकार का मुआवजा भी नही दिया जाता। मैं भी किसान परिवार से संबध रखता हूँ इसीलिए किसान की पीड़ा से वाकिफ हूँ| इन्ही समस्याओ से आहात होकर मैंने रालोद में जाने का निर्णय लिया और सदैव इन समस्याओं के हल के लिए लड़ता रहूँगा