मोदीनगर। पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपे एक ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री से मांग की है कि अभी हाल ही में प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में एक सड़क हादसे में मृत सफाई कर्मी के आश्रितों को 25 लाख की आर्थिक मदद बतौर मुआवजा राशि तुरंत दी जाए। मृत आश्रित कोटे से उसके किसी परिजन को सरकारी नौकरी पर रखा जाए, ताकि दिवंगत सफाईकर्मी के परिजनों के समक्ष भूखे मरने की स्थिति न बन पाए।
उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति को सौपे गये ज्ञापन में शासन से मांग की गई है कि सड़क हादसे में साथी सफाई कर्मी की मौत का विरोध प्रदर्शन करने वाले अन्य सफाई कर्मियों पर लाठी बरसा कर उनका अपमान करने वाले कथित पुलिस कर्मियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए। उपरोक्त दोनों मांगे न माने जाने पर सफाई कर्मियों ने आंदोलनात्मक रूख अपनाने की भी चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में महेश बाल्मीकि, लीलू, विनोद, ऋषिपाल,रवि, मनोज, सुनील, प्रदीप आदि कई सफाई कर्मी मौजूद रहें।