हाइलाइट्स

सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में खेला अपना आखिरी मैच
फेयरवेल में इमोशनल हुई टेनिस स्टार सानिया मिर्जा
कहा- भारत के लिए खेलना सबसे ज्यादा सम्मान की बात

हैदराबाद. भारत की महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने ‘खुशी के आंसुओं’ के साथ रविवार को एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी शानदार यात्रा का समापन उसी स्थान से किया, जहां से उन्होंने इसकी शुरूआत की थी. सानिया ने लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में प्रदर्शनी मैचों में खेलकर अपने सफर को आखिरकार अलविदा कह दिया जहां उन्होंने करीब दो दशक पहले ऐतिहासिक डब्ल्यूटीए एकल खिताब के साथ बड़े मंच पर अपने आगमन के संकेत दे दिय थे. इन प्रदर्शनी मैचों में रोहन बोपन्ना, युवराज सिंह और उनकी सबसे अच्छी मित्र बेथानी माटेक सैंड्स, इवान डोडिग, कारा ब्लैक और मारियन बार्टोली शामिल थे.

प्रदर्शनी मैचों को देखने के लिए पहुंचने वालों में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन, युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, अनन्या बिरला, हुमा कुरैशी, डुलकर सलमान, उनके प्रशंसक, परिवार, दोस्त, खेल हस्तियां और सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी के छात्र शामिल थे. सानिया लाल रंग की कार में स्टेडियम पहुंची थीं और कई नामी गिरामी हस्तियों सहित दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया.

इमोशनल हुईं सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा अपने विदाई भाषण में भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान देश के लिए 20 साल तक खेलना रहा है. 6 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता ने दो मिश्रित युगल प्रदर्शनी मैच खेले और दोनों जीते. सानिया ने यहां इस स्थल पर कई यादगार खिताब जीते हैं जिसे किसी उत्सव की तरह सजाया गया जिस पर ‘सेलीब्रेटिंग द लीगेसी ऑफ सानिया मिर्जा’ जैसे बैनर लगे थे. कुछ प्रशंसकों ने प्लेकार्ड पकड़े हुए थे जिस पर लिखा था, ‘थैंक यू फॉर द मैमोरिज’ और ‘वी विल मिस यू, सानिया’ लिखा था. दर्शकों में ज्यादातर स्कूल के बच्चे थे और जैसे ही सानिया ने कोर्ट में कदम रखा, वे चीयर करने लगे.

मैच से पहले सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मैं आप सभी के सामने अपना अंतिम मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं. मैं हमेशा अपना अंतिम मैच हैदराबाद में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलना चाहती थी और मैं तेलंगाना सरकार की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने यह करवाया.’ पूर्व खेल मंत्री रीजीजू, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, अजहरूद्दीन और युवराज स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में शामिल थे.

मैच देखने पहुंचे पूर्व खेल मंत्री रीजीजू

पूर्व खेल मंत्री रीजीजू ने कहा, ‘मैं सानिया मिर्जा के विदाई मैच के लिए ही हैदराबाद आया हूं. मैं यहां इतने सारे लोगों को देखकर खुश हूं. सानिया मिर्जा सिर्फ भारतीय टेनिस के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय खेलों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब मैं खेल मंत्री था तो मैं उनके संपर्क में रहता था. मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनायें देता हूं.’ मैच के दौरान सानिया के परिवार के सदस्य और दोस्त भी स्टेडियम में मौजूद थे. मैच के बाद रामा राव और तेलंगाना के खेल मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ ने सानिया को सम्मानित किया.

सानिया ने उनकी यात्रा में उनका समर्थन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘मैं हर किसी का शुक्रिया करना चाहूंगी जो यहां आए. मैं इससे बेहतर विदाई की उम्मीद नहीं कर सकती थी.’ दर्शकों की हौसला अफजाई को देखकर सानिया भावुक हो गयीं. उन्होंने कहा, ‘मैंने नहीं सोचा था कि मैं आज भावुक हो जाऊंगी, लेकिन ये खुशी के आंसू हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे खेलते हुए 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं. मेरी जिंदगी में काफी चीजें यहां इस स्टेडियम से शुरू हुईं. लंबा सफर रहा. मैंने ऐसे समय में शुरूआत की थी तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि टेनिस एक विकल्प था. भले ही वो लड़का हो या लड़कीं, विशेषकर हैदराबाद की एक लड़की के लिए. मेरे माता-पिता को ही मुझ पर भरोसा था, मेरी बहन और मेरे परिवार को.’

ये भी पढ़ें:  क्या सानिया मिर्जा करना चाह रही क्रिकेट का रुख? स्मृति मंधाना को बताया प्लान, देखें VIDEO

सानिया मिर्जा ने टेनिस को कहा अलविदा

सानिया ने कहा, ‘ऐसे भी लोग थे जिन्होंने कहा था कि हम नहीं कर सकते थे, हम ‘क्रेजी’ थे. 30 साल पहले उन्हें यह कहने के लिए मैं उन्हें दोषी नहीं मानती हूं, किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम तरह से लोगों से भरे स्टेडियम में खड़े होंगे. मैं आज जो कुछ भी हूं, मेरे माता-पिता ने मुझे यह बनाया है और मेरी बहन ने मुझे यह बनाया है.’ सानिया ने कहा कि भले ही उन्होंने खेल को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह भारत और तेलंगाना में टेनिस और खेलों का हिस्सा बनी रहेंगी. उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि देश से ‘कई सानिया’ निकलेंगी.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी सानिया के टेनिस में योगदान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज हम सानिया को शानदार विदाई दे रहे हैं. उन्होंने भारत में महिलाओं के लिए टेनिस में और दुनिया भर में जो किया है, मुझे लगता है कि यह शानदार उदाहरण है. मैं उन्हें शुभकामनायें देता हूं. मैं जानता हूं कि लोग उन्हें और खेलते हुए देखना चाहते थे, लेकिन हर करियर का अंत होता है. मुझे लगता है कि उन्होंने सही फैसला किया है.’

Tags: Sania mirza, Sports news, Tennis

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *