Disha Bhoomi

Modinagar | उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्र में रक्षामंत्री जैसे अहम ओहदे पर रहें समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का मोदीनगर से गहरा नाता रहा है। उनके निधन पर यंहा उनके चाहने वालों में खासा रोष है और उनके आंसू नहीं रूक रहें है।
मोदीनगर में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री से लेकर आयोग के सदस्य, विधानसभा का टिकट पाने वाले नेताओं व उनके परिवार में गहरा रोष व्याप्त है। उनकी सादगी व मृदुभाषिता की चर्चा लोग कर उन्हें याद कर रहें हैं, वहीं सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहें व्यापारी नेता रामकिशोर अग्रवाल व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रमेश प्रजापति सहित सैकडों की संख्या में मुलायम सिंह के चाहने वालों ने उनके निधन पर रोष व्यक्त किया है।
गांव सीकरीखुर्द से रहा है मुलायम सिंह का घरेलू नाता। नेता जी मुलायम सिंह यादव का मोदीनगर तहसील के गांव सीकरीखुर्द व उसके निकट के क्षेत्रों में काफी यादें जुड़ी हुई है। गांव सीकरीखुर्द निवासी रामफल सिंह गुर्जर जो कि उनके संघर्षांे में साथ रहें हैं। मिनी लोहिया के नाम से नेता मुलायम सिंह उन्हें पुकारते थे, उनके पुत्र महावीर गुर्जर बताते है कि मुलायम सिंह 90 के दौर में जिस दिन सीएम की कुर्सी पर विराजमान हुयें थे, उसी दिन जब मेरे पिता मुख्यमंत्री आवास पर अपनी भतीजी की शादी का कार्ड देने पहुंचे, तो वहाँ लगा अम्बार देख वह पीछे हट गये, इस बीच नेता जी मुलायम सिंह की नजर पडी और उन्होनें मिनी लोहिया का संबोधन कर बुलाया और शादी कार्ड लेकर आने में असमर्थता जता दी, लेकिन जब मेरे पिता की आंखे नम देखी तो उन्होने कहा कि हर हाल में आऊंगा, इतना ही नहीं मेरठ विधायक शहिद मंजूर के यहाँ उनकी बेटी की शादी थी, उन्हे पता चला कि रामफल सिंह कैंसर से पीडित है, समारोह से लौटते समय प्रोटोकाल तोडकर गांव सीकरीखुर्द अपने पुत्र व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पहुंचे और पिता के इलाज में मदद की। उन्होने पिता की ईमानदारी पर उन्हें मंडी समिति हापुड़ का चेयरमैन तक बनाया। उन्हें याद कर महावीर सिंह गुर्जर ही नहीं बल्कि पूरा परिवार शोकाकुल है। गांव सीकरीखुर्द में महामाया देवी मेले के विवाद से जुडे कई मामलों को लेकर नेता जी हमेशा पिता जी से बात करते रहते थे, उनकी जुबान पर गांव सीकरीखुर्द हमेशा रहता था, गांव के लोगांे का बेबाकी से नेता जी हालचाल पूछते रहते थे। गांव के प्रधान कमल सिंह सहित कई लोग उनकी सादगी और मृदुभाषिता को लेकर चर्चा कर दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह को याद कर रहें है। मोदीनगर में कई को राजनीतिक पदों से नवाजा मुलायम सिंह ने मोदीनगर से जुडे कई क्षेत्रीय नेताओं को राजनीतिक स्तर पर कई लाभ के पदो तक पहुंचाया। जिनमें व्यापारी नेता रामकिशोर अग्रवाल को उन्होने जीडीए बोर्ड के सदस्य पद से लेकर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पद से सुशोभित किया। इसके अलावा फिरेराम प्रजापति को जीडीए बोर्ड सदस्य के अलावा पार्टी में उच्च पद दिया। कादराबाद निवासी रमेश प्रजापति को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व कस्बा पतला निवासी रिछपाल सिंह को पिछडा वर्ग कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पद से नवाजा। इतना ही नहीं उनके पुत्र केपी चौधरी को पतला चेयरमैन बनने पर पतला कस्बे की शक्ल बदलने के लिये तमाम योजनाओं के लिये धन आंवटित किया। रिछपाल व उनके बेटे का अब निधन हो चुका हैं। उनके साथी रहें श्रमिक नेता सोहनलाल त्यागी, गजेंद्र मलिक को भी पद से नवाजा। तीन बार मोदीनगर पालिका चेयरमैन रहें रामआसरे शर्मा को मुलायम सिंह श्रमिक नेता की झलक व उनके समर्थको की मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा स्थल पर भीड देखकर उन्हे मिनी जार्ज (जार्ज फर्नाडीज) कहकर उनके संघर्षाे की याद दिलाते थे। पार्टी से टिकट पाने के लिये घमासान के दौर में वे रामआसरे शर्मा को मुलायम सिंह यादव ने सांसद से लेकर विधायक का टिकट कई बार दिया। उन्हें हिमाचल प्रदेश का प्रभारी तक बनाया। पतला निवासी दिवंगत चेयरमैन योगेंद्रपाल योगी को मुलायम सिंह यादव अपना पुराना साथी मानते थे। योगेंद्रपाल योगी रालोद संस्थापक चौ0 अजित सिंह के काफी करीबी रहें, तो वही उनके प्रतिद्धंदी रिछपाल के बीच राजनीति वर्चस्व को लेकर विवाद रहने पर मुलायम सिंह रिछपाल को खुश करने के लिये दो माह के भीतर दो बार पतला आये। कार्यकर्ता के दिल की बात को समझने वाले नेता मुलायम सिंह के निधन पर शौक की लहर पतला में भी हैं। उनकी सादगी और पक्की जुबां व कार्यकर्ता को सम्मान देने की वजह से क्षेत्र के सभी लोग कायल थे। उनके करीबी लोगों में पार्टी से जुड़े रामपाल चौधरी, अरूण यादव, प्रदीप शर्मा उर्फ कालू, सतपाल तेवतिया, संजीव यादव, कालूराम धामा, सुरेंद्र त्यागी व दूसरे दलो में राजनीति कर रहें पूर्व सभासद मनोज त्यागी, छात्र नेता मनीषा त्यागी, मनीष बंसल आदि नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शौक व्यक्त कर रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *