साहिबाबाद : बिजनौर के बढ़ापुर के रहने वाले 36 वर्षीय इश्तिखार घरों में रंगाई पुुताई का काम करते थे। वह वैशाली की एपेक्स ग्रीन सोसायटी में सातवीं मंजिल पर एक फ्लैट में मंगलवार को बालकनी में पुताई कर रहे थे। दोपहर करीब दो बजे अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और सातवीं मंजिल से नीचे गिर गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस उन्हें पास के अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोई शिकायत नहीं दी गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।