साहिबाबाद : दयानंद पार्क कालोनी में अमन गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को पड़ोस में रहने वाली उनकी बहन की म्यूजिक व डांस एकेडमी का उद्घाटन समारोह था। अमन गुप्ता सुबह से ही परिवार सहित बहन के घर थे। दोपहर करीब तीन बजे वह अपने फ्लैट पर आए और कपड़े बदलकर दोबारा बहन के यहां चले गए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम करीब सात बजे वह परिवार सहित फ्लैट पर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। फ्लैट के मुख्य दरवाजा पर इंटरलाक सहित लगे तीनों ताले टूटे थे। लाकर में रखे करीब 15 तोला सोना व चांदी के गहने, कीमती घड़ियां गायब थीं। 65 हजार रुपये से भरा बैग गायब था। उन्होंने इसकी सूचना अपने जीजा दिनेश माथुर और पुलिस को दी। पुलिस ने नहीं खंगाली सीसीटीवी कैमरे की फुटेज: सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट की जांच की। मामले में दो लोग संदिग्ध माने जा रहे हैं। दिनेश माथुर ने बताया है कि घटनास्थल के पास दो जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस ने सोमवार सुबह उनकी फुटेज जांचने की बात की है। वहीं, लोगों का कहना है कि पुलिस को तत्काल फुटेज की जांच करनी चाहिए। फ्रिगर प्रिट एक्सपर्ट की भी मदद लेनी चाहिए। इससे चोरों का पता लग सकता है।