Modinagar | हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा महामाया देवी सीकरी भवन मे सभी जाति वर्गों के साथ जाति प्रथा को खत्म करने के उद्देश्य से सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व समाज के लोगों व मंदिर में आए श्रद्धालुओं को पंगत में बैठकर सहभोज कराया गया। हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी काकड़ा ने बताया कि खिचड़ी सहभोज के आयोजन से सामाजिक सद्भाव व समरसता में वृद्धि होती है, यह कार्यक्रम हिंदुत्व एकता का प्रतीक है, इससे ऊंच-नीच का भेदभाव समाप्त होता है और हिन्दू समाज में फैली जाति पाती ऊंच-नीच की कुरीतियों का जड़ से नाश होगा। साथ ही पूरे हिंदू समाज में समरसता का भाव पैदा होगा। उन्होंने कहा कि रामचरितमानस पर उंगली उठाने वाले गंदी मानसिकता के लोग हैं, जिनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है, वह इस तरह की ओछी हरकत करते है। रामचरितमानस की चैपाई की गलत व्याख्या कर हिंदू समाज की आस्था पर प्रहार करने वाले समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने पार्टी का प्रमुख पद देकर यह साबित किया है, कि मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति पर वह चल रहें हैं। योगी की सरकार में देश, प्रदेश में हिंदुत्व व विकास कार्य महाअभियान निरंतर चलता रहेगा और आने वाले दिनों में इन्हीं के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु भी बनेगा।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष विशाल त्यागी, मोहित कुमार, नगर अध्यक्ष मधुर नेहरा, अमित गुर्जर, सुबोध कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष निशांत त्यागी, हरित खटीक, अमित त्यागी, सुबोध कुमार, नीरज रावत, सनी विश्वकर्मा, सुमित पंडित, बंटी, अक्षय, आकाश ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।