Home Saharanpur सहारनपुर: मेहमान वलीमे का लुत्फ उठा रहे थे , अचानक पहुंच गई...

सहारनपुर: मेहमान वलीमे का लुत्फ उठा रहे थे , अचानक पहुंच गई पुलिस, दूल्हे सहित पांच गिरफ्तार

0
404

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना कुतुबशेर क्षेत्र के हबीबगढ़ में महिला की मौत के मामले में दूल्हे सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा सुरक्षित रखा है। इस मामले में गैर इरादतन हत्या, मारपीट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शनिवार रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में महिला की मौत होने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

थाना कुतुबशेर के हबीबगढ़ क्षेत्र की रेशमा कालोनी में शनिवार रात युवक मोबिन का वलीमा (निकाह के बाद होने वाला समारोह) चल रहा था। समारोह में शामिल रहे कुछ युवकों ने यहां मोहम्मद सागर की दुकान से पानी की बोतल ली। दुकानदार के मुताबिक युवकों ने शराब के नशे में खाली बोतल दुकान की ओर फेंकी। इसके बाद इन युवकों से विवाद हो गया था।
मारपीट के दौरान उसके बीच बचाव के लिए मां बानो आई तो उसे भी पीटा गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। बाद में मोबिन और महिलाओं सहित अन्य लोग भी मारपीट में शामिल हुए।

सागर की तहरीर पर पुलिस ने दानिश गार्डन कालोनी निवासी दूल्हे मोबिन, उसके भाई शौकीन, मां रईसा, जाबिर उर्फ जबीर निवासी गोल्ड पैलेस वाली गली, हुमा उर्फ खुशनुमा और बदर निवासी मोहल्ला हामिद हसन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

इनमें से मोबिन, रईसा, खुशनुमा, जाबिर और बदर को गिरफ्तार किया गया। मोबिन का भाई शौकीन फरार है। थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण विसरा सुरक्षित रखा गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: