सहारनपुर : पुलिस के सहयोग के लिए थानों पर लगाए जाने वाले होमगार्डों से न केवल चपरासी से बदतर ड्यूटी ली जाती है, बल्कि बदसलूकी भी की जाती है। इसका ताजा उदाहरण थाना कुतुबशेर में तैनात होमगार्ड बिदर सिंह है। आरोप है कि चाय देर से लाने पर दारोगा ने गाली देते हुए थप्पड़ मारा और जेल तक भेजने की धमकी दी। पीड़ित ने डीजीपी को ट्वीट किया और जिलाधिकारी से पूरे मामले की शिकायत की है।

होमगार्ड बिदर सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि वह लक्ष्मीपुरम कालोनी का रहने वाला है। इन दिनों उसकी ड्यूटी थाना कुतुबशेर में लगी हुई है। बुधवार को चौकी नकुड़ तिराहा पर लगा दिया गया था, आरोप है कि चौकी इंचार्ज रामवीर शर्मा ने चाय मंगवाई और वह चाय लेने चला गया। चाय में कुछ देरी हुई तो दारोगा आपे से बाहर हो गए और गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। विरोध करने पर उसे थप्पड़ मार कर नीचे गिरा दिया। इस बाबत उसने इंस्पेक्टर को भी सूचना दी, लेकिन उन्होंने भी बात को अनसुना कर दिया। इसके बाद उसने पूरे मामले का ट्वीट डीजीपी को कर दिया। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने दरोगा व होमगार्ड के बीच समझौता करवा दिया था, लेकिन इसके बाद उसने ट्वीट किया। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच एएसपी को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *