Russia Ukraine War- India TV Hindi

Image Source : AP/FILE
रूस ने आधी रात में बरसाईं मिसाइलें

कीव: रूस ने यूक्रेन पर रविवार को नए सिरे से मिसाइल हमले किए हैं, जिसकी वजह से साल 2023 का पहले दिन का जश्न भी फीका रहा। रूस द्वारा नए साल पर किए गए हमले में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर कम से कम तीन हो गई है। डिप्टी प्रेसिडेंशियल चीफ ऑफ स्टाफ किरिलो त्यमोशेंको ने बताया कि रात को हुई गोलाबारी में दक्षिणी खेरसॉन शहर में कम से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ है।

उन्होंने बताया कि धमाकों की वजह से बच्चों के एक अस्पताल की सैकड़ों खिड़कियों के शीशे टूट गए। ख्मेल्नाइत्स्की के महापौर ओलेक्संदर सिम्चिशिन ने बताया कि शहर में हुए रॉकेट हमले में 22 साल की एक महिला घायल हो गई, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

यूक्रेन की राजधानी कीव सहित विभिन्न इलाकों में शनिवार और पूरी रात धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए। यह संकेत है कि रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया कि अब रूसी जानबूझकर गैर सैनिकों को निशाना बना रहे हैं, जिससे डर का माहौल पैदा कर सकें और मनोबल तोड़ सकें। 

रूस ने गुरुवार को भी किए थे यूक्रेन पर हमले

बता दें कि रूस ने गुरुवार को भी यूक्रेन के ऊर्जा संयत्रों को नष्ट करने के लिए हमले किए थे, जिसके 36 घंटे के बाद नए हमले किए गए हैं। यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्की ने नए साल से पहले बड़े पैमाने पर किए गए हमलों पर आक्रोश जताया था। उन्होंने कहा था, ‘लोगों की जिंदगी को बर्बाद करना पड़ोसी देश की घिनौनी आदत है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *