Modinagar। रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी द्वारा 23 मई सोमवार को छाया पब्लिक स्कूल, गोविन्दपुरी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न सरकारी स्कूलों की निर्धन लड़कियों को साईकिलें वितरण की जाएंगी।
रो0 अरुण राघव ने बताया कि सर्वविदित है कि रोटरी इन्टरनेशनल एक सामाजिक संस्था है, जो कि समय-समय पर समाज के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम करती रहती है। इस वर्ष रोटरी इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 द्वारा विभिन्न क्लबों के सहयोग से 2500 साइकिलों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। जो कि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक सरकारी स्कूलों में पढने वाली निर्धन लडकियों को वितरित की जाएंगी। इसी श्रंखला में रोटरी क्लब मोदीनगर सिटी द्वारा सोमवार को उक्त स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
Disha Bhoomi
