Modinagarतिबड़ा रोड़ रेलवे फाटक पर सदैव लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए आसपास की जनता काफी समय रेलवे फाटक पर आरओबी बनाने की मांग करती चली आ रही थी। इसके मद्देनज़र अब विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच के प्रयास से तिबड़ा रोड रेलवे फाटक पर आरओबी के निर्माण की आश जगी है।
डीआरएम मेरठ की टीम ने मंगलवार सांय को यंहा का मौका मुआवना किया। इस मौके पर विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच भी मौजूद रहीं। विधायक ने बताया कि इस संबंध में उनकी डीआरएम मेरठ से वार्ता हुई थी। उन्होंने बताया कि तिबड़ा रोड रेलवे फाटक से करीब दर्जनभर कालोनी के निवासियों के अलावा करीब आधा दर्जन गांवों के लोग प्रतिदिन गुजरते हैं, लेकिन इस फाटक से करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों के गुजरने के कारण यहां अक्सर फाटक बंद रहता है। जिससे यहां पर जाम लगा रहता है। इस जाम के चलते यहां की बस्तियों से लोग पलायन को मजबूर हैं। विधायक ने बताया कि आज इसी सिलसिले में डीआरएम मेरठ से एक टीम मौका मुआयना करने पंहुची थी। जिससे अब जल्द ही तिबड़ा रोड़ रेलवे फाटक पर दो पहिया वाहनों के लिए आरओबी बनने की आश काफी प्रबल हो गई है।
तिबड़ा रोड स्थित दर्पण ज्वैलर्स के स्वामी नवाब सोनी ने बताया कि हमेशा जाम के कारण परिजनों के बीमार होने की स्थिति में फाटक के काफी देर तक बंद रहने के कारण कई लोग दम तोड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि जाम के कारण व्यापारियों की दुकानदारी भी प्रभावित होती है। उन्होंने विधायक के प्रयास का स्वागत किया है। इस मौके पर भाजपा नेता अमित चौधरी व नवीन जायसवाल आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *