Modinagar। शहर में धड़ल्ले से सप्लाई हो रहे 20 रूपये के पानी के कैंपर के जरिए शहर के लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। पानी के कैंपर सप्लाई का न केवल यह धंधा अवैध है। बल्कि इस काम को मानको को ताक पर रखकर पूरा किया जा रहा है। हालत यह है कि आरओ फिल्टर्ड वाटर का दावा करने वाले वाटर सप्लायर पानी में बर्फ घोलकर लोगो को सप्लाई कर रहे है। वाटर सप्लाई का काम कर रहे व्यापारियों ने गली मौहल्ले और घरों में वाटर सप्लाई के मिनी प्लांट खोल लिए है। हालत है कि पानी खीचकर इस पानी में बर्फ की सिल्ली डालकर इसको चिल्ड करते है जिसके बाद पानी को प्लास्टिक के कैंपर में भरकर शहर में सप्लाई कर देते है। जबकि मानको के अनुसार पानी को आरओ द्वारा फिल्टर कूलिंग प्लांट द्वारा ठंडा करके सप्लाई किया जाना चाहिए। लेकिन इन मानको को अनदेखा कर घरो से संचालित हो रहे इस अवैध कारोबार से ये लोग रोजाना लाखो का मुनाफा कमा रहे है।
त्वचा रोग से कैंसर तक का शिकार बरा रहा दूषित पानी
फिजीश्यिन डाॅ0 सतीश त्यागी की माने तो जमीन से निकलने वाले इस पानी को सही से साफ नहीं किया जाता जिससे इस पानी में रेत के अलावा फ्लोराइड व टीडीएस की मात्रा अत्यधिक रहती है। यह पानी कई असाध्य रोग भी परोस रहा है। ऐसे खराब कैंपर का पानी पीने से लोगो को डायरिया, त्वचा और पेट संबंधी कई तरह की बीमारियां लगने का डर रहता है जबकि यह पानी एक लंबे समय के लिए पीया जाये तो लोगो को कैंसर जैसी बीमारी भी लग सकती है।
