Modinagar। नगर पालिका परिषद के निर्माण विभाग में कार्यरत सुनीता शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत को सम्मानित किया गया।
इस मौके नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने फूलों का बूके देकर सुनीता को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा पालिका के अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह, उमेश चंद, अंकित चौधरी, जलकल कामेश चौहान, नीलम गुर्जर, स्टोर कीपर अंकित गोयल, लेखाकार ललित त्यागी, मुरारी लाल रघवंशी, सभासद नीरज महेश्वरी, नवीन जयसवाल, अजीत सिंह व समस्त कर्मचारीगण आदि ने फूलमाला भेटकर उनको सम्मानित किया। सुनीता शर्मा ने नगर पालिका के सभी सदस्यों को अपना परिवार बताया और उन सभी को धन्यवाद व्यक्त किया।