Modinagar – एक महिला को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर नौ लोगों के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सिखैड़ा हजारी निवासी महिला अपने परिवार सहित गांव में ही रहती है। किन्ही कारणों के चलते महिला ने कुछ दिन पहले ही दूसरा विवाह किया है। आरोप है कि विवाह के बाद से ही पूरा परिवार उसके विरूद्व है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। महिला ने बताया कि परिजन मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी देते रहते है। जिससे वह काफी तंग, परेशान व डरी सहमी रहती है। घर से उसका निकला भी दुश्वार हो गया है। पीड़िता महिला ने इस संबंध में थाना निवाड़ी में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरूद्व रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में जगदीश सैनी, सुनीता, सुनील, सीमा, रुपकिशोर, बबलू, जिंतेन्द्र, छोटू व मनोज सैनी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप मंढ़ा है।
