Modinagar। चोर 19 सौ मीटर हाईटेंशन लाइन का तार चोरी करके ले गए। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तार चोरी होने के बाद खेती की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिस कारण खेतों की सिचाई प्रभावित हो रही है।
बिजली विभाग के अवर अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि गत 24 मार्च को चोरों ने गांव कनकपुर से 1942 मीटर हाईटेंशन तार चोरी कर लिया। तार चोरी होने के बाद गांव कनकपुर में जंगल की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। उन्होने बताया कि तारों की कीमत लाखों रुपये की है। रिपोर्ट दर्ज नहीं होने के कारण नये तार नहीं लग पाए थे, जिस कारण ग्रामीण 20 दिन से बिना बिजली के ही रहने को मजबूर है। गुरुवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Disha Bhoomi
