Disha Bhoomi
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Modinagar इंतजार करने से इंकार करने पर कैब चालक के साथ मारपीट करने के मामले में दरोगा सहित तीन के खिलाफ मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस महकमे में अफरा तफरी मची है। गांव सहबिस्वा कॉलोनी निवासी नूर हसन एक ऑनलाइन कंपनी में कैब चलाता है।
नूरहसन ने बताया कि शुक्रवार रात को एक महिला ने ऑनलाइन बुकिंग की। बुकिंग में डाले गए पते आयुध निर्माणी फैक्टरी गेट के सामने एक होटल के बाहर नूरहसन पहुंच गया। इसी बीच तीन युवक आए और उन्होंने कहा कि दस मिनट रुकना पड़ेगा। चालक ने ज्यादा देर तक रुकने असमर्थता जताई। इस बात को लेकर युवकों व चालक के बीच कहासुनी हो गई।
200 मीटर तक पीछा कर की मारपीट
इसके बाद चलाक कार लेकर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मुरादनगर बस स्टैण्ड़ की ओर चल दिया। इसके बाद तीन युवकों ने दो सौ मीटर तक पीछा कर उसे ब्रजविहार कॉलोनी पर रोक लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। नूरहसन ने बताया कि एक युवक ने अपने आप को दरोगा बताकर मेरे मुंह पर तार मारकर घायल कर दिया।
परिजनों ने किया था थाने में हंगामा
दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर पीड़ित के परिवार ने थाने पर हंगामा किया। थानाप्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि नूरहसन की तहरीर पर मुरादनगर थाने में तैनात दरोगा अनूप सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *