Modinagar कस्बा पतला में गत तीन जून को कोल्ड ड्रिक्स की फैक्टरी में मजदूरों को बंधक बनाकर डकैती डालने के आरोपी बदमाशों पर पुलिस ने इस मामले में जिला मेरठ के जानी थानान्तर्गत गांव नगला कुआं के रहीश, हाशिम, सारिक उर्फ चुन्नू, गांव ढिढ़ाला निवासी इंतजार व मेरठ के लिसाडी गेट निवासी रिजवान बिलाल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया था। रहीग गैंग के बदमाश डकैती की शामिल थे।
बदमाश रहीश गैंग का सरगना है। वह अब तक दर्जनों इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गैंग बनाकर घटना को अंजाम दिया गया। इसलिए बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। उन्होने बताया कि सभी बदमाश इस समय जेल में बंद है।