Modinagar |  दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कपड़ा मिल परिसर में दीवार गिरने से हुई मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक श्रमिक की पत्नी सपना की तहरीर पर आरोपी ठेकेदार वसीम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की घ्रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार की तलाश में दबिशें दी,मगर वह फरार मिला। उधर श्रम विभाग ने भी नोटिस जारी कर संस्था को मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने का आदेश दिया है।
भोजपुर के फजलगढ़ गांव निवासी राहुल उर्फ रबल 35 अपनी मां और पत्नी तथा दो बच्चों के साथ रहते थे। राहुल मेहनत मजदूरी का परिवार का पालन पोषण करते थे। मोदी कपड़ा मिल परिसर में स्क्रैप निकालने का काम चल रहा है। राहुल तीन से दिन से ठेकेदार वसीम के पास वहीं मजदूरी कर रहें थे।
शुक्रवार दोपहर कपड़ा मिल परिसर की जर्जर दीवार अचानक भराभर गिर गई थी। दीवार के मलबे की चपेट में आकर श्रमिक राहुल की मौके पर ही मौत हो गई थी। राहुल परिवार का इकलौता सहारा थे। ग्रामीणों और परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा था।
ठेकेदार वसीम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज
श्रमिकों ने सुरक्षा उपकरण नहीं देने का आरोप लगाते हुए पूर्व में भी ठेकेदार के खिलाफ हंगामा किया था। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई थी। एसीपी ने बताया कि मृतक राहुल की पत्नी सपना की तहरीर पर ठेकेदार वसीम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
उधर उप-श्रमायुक्त घ्रवि श्रीवास्तव की ओर से राजपूताना फर्टीलाइजर्स लिमिटेड के एसके मोदी व अशोक संगल को नोटिस जारी कर मृतक श्रमिक के घ्परिजनों को 15 लाख रूपये से अधिक की क्षतिपूर्ति देने का आदेश घ्दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *