Modinagar। मामूली बात को लेकर कक्षा दस के छात्रों के बीच मारपीट हो गई। छात्रों के बीच मारपीट के बाद विशेष समुदाय के लोगों ने पीड़ित परिवार के मकान पर धावा बोलकर 90 वर्षीय वृद्धा के साथ मारपीट व धक्का मुक्की की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव सुहान निवासी अवनीश त्यागी अपने परिवार के साथ रहता है। उनका पुत्र कार्तिकेय त्यागी कक्षा दस का छात्र है। गत 11 मार्च को छात्र कार्तिकेय त्यागी हाईस्कूल की परीक्षा देने गांव सौंदा स्थित इंटर कॉलेज गया था। रास्ते में उसका गांव सुहाना निवासी युसुफ के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट हो गई। युसुफ ने यह बात अपने घर जाकर बताई। इसके बाद युसुफ पक्ष के 100 से अधिक लोग एकत्र होकर अवनीश के मकान पर पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि घर में मौजूद 90 वर्षीय वृद्धा के साथ धक्का मुक्की व अभद्रता की। पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत निवाड़ी थाने में की, लेकिन थाना पुलिस ने पीड़ित परिवार को धमका भगा दिया। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए है। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित सुशील कुमार की तहरीर पर युसुफ, मंजाहिर, साबिर, जाहिद टब्बन, गुलफाम, कल्लू, बिलाल, राशिद, राबिना, नजरहन, महराज निवासीगण गांव सुहाना के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Disha Bhoomi
