मोदीनगर। एक युवक को बंधक बनाकर कराई जा रही मजदूरी के विरोध में परिजनों ने थाने पर जमकर प्रदर्शन किया ओर इस संबंध में थाने में भी तहरीर दे कार्रवाही की मांग की गई है।
थानान्तर्गत संजयपुरी कॉलोनी निवासी ओमकुमार सिंह ने करीब एक साल पहले अपनी पुत्री का विवाह किया था। शादी के लिए उन्हंने कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति से 11 हजार रुपये कर्ज ब्याज पर लिया था। आरोप है कि छह माह पूर्व उक्त व्यक्ति ने उसके पुत्र को घर पर काम करने के लिए बुला लिया और वापस नहीं भेजा। आरोप है कि युवक को छह माह से बंधक बना रखा था और जब छुड़ाने के लिए जाते हैं, तो गाली गलौच के साथ परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। आरोपी अपने आप को ट्रैफिक पुलिस में सिपाही भी बताता है। ओमकुमार सिंह का कहना है कि वह उसके पैसे ब्याज सहित वापस करने को तैयार है, लेकिन वह पैसे नहीं ले रहा है। पुत्र को बंधनमुक्त कराने की मांग को लेकर परिजनों ने थाने पर प्रदर्शन कर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह को ज्ञापन भी सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।