हाइलाइट्स

Redmi Note 12 Pro+ 5G होगा अगले साल भारत में लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में मिलेगा 200MP का प्राइमरी कैमरा
Redmi Note 12 Pro+ 5G में 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी होगी

नई दिल्ली. Redmi Note 12 Pro+ 5G को भारत में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसकी घोषणा सोमवार को की. चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने Redmi Note 12 Series को चीन में अक्टूबर में लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत Redmi Note 12, Note 12 Pro और Note 12 Pro + को लॉन्च किया गया था. अब हालिया टीजर से ये पता चला था कि इन फोन्स को भारत में भी पेश किया जाएगा. हालांकि, अब रेडमी नेआधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है कि Redmi Note 12 Pro+ को 5 जनवरी को भारत में पेश किया जाएगा.

Redmi Note 12 Pro+ 5G को अगले साल 5 जनवरी को भारत में पेश किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर एक टीजर पोस्टर शेयर कर दी है. जारी टीजर में बताया गया है कि ये फोन 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: लॉन्च हुआ Redmi Note 11 SE फोन, 64MP कैमरे से लैस है डिवाइस, जानिए कीमत

इसके अलावा शाओमी ने एक डेडिकेटेड लैंडिग पेज भी इंडिया वेबसाइट पर क्रिएट किया है. यहां 12 Supernote कमिंग सून लिखा हुआ है. हालांकि, यहां लॉन्च की डेट नहीं बताई गई है. इच्छुक ग्राहक लॉन्च का लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए Notify Me पर क्लिक कर सकते हैं.

कीमत की बात करें तो Redmi Note 12 Pro+ 5G को चीन में Redmi Note 12 और Redmi Note 12 Pro के साथ लॉन्च किया गया था. वहां, Redmi Note 12 Pro+ 5G की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,099 (लगभग 23,000 रुपये) रखी है.

Redmi Note 12 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स 

Redmi Note 12 Pro+ के चीनी वेरिएंट की बात करें तो ये फोन MIUI 13 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD (1,080×2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 12GB LPDDR4X रैम और Mali-G68 GPU के साथ ऑक्टा-कोर 6nm MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Redmi Note 11T 5G है इंडिया का पावरफुल 5जी फोन! मिलती है 8GB तक RAM, खूबसूरत लुक, जानें कीमत
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 12 Pro+ के रियर में 200MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Tags: Redmi, Tech news, Tech news hindi, Xiaomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *