हाइलाइट्स
रियलमी ने अपना Realme 10 4G फोन लॉन्च कर दिया है.
नया फोन शाइनी लुक वाले बैक पैनल के साथ आता है.
कंपनी ने फिलहाल इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है.
नई दिल्ली. रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 10 4G को लॉन्च कर दिया है. Realme 10 4G एक मीडियाटेक चिपसेट द्वारा संचालित होता है. कंपनी ने प्रीमियम लुक वाले फोन को कम बजट वाली कैटेगरी में पेश किया है. डिवाइस में 6.4-इंच AMOLED स्क्रील, लेटेस्ट हेलियो जी-सीरीज चिप, और 50-मेगापिक्सेल कैमरा से लैस है. कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है. Realme 10 4G को फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है.
कंपनी ने इस फोन को 4GB + 64GB और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया है. दोनों डिवाइस की कीमतें क्रमश: 229 डॉलर (लगभग 18,500 रुपये) और कीमतें 299 डॉलर (लगभग 24,00 रुपये) हैं. फोन शाइनी फिनिश वाले दो कलर ऑप्शन के साथ आते हैं, जो इसे प्रीमियम फील देते हैं.
रियलमी 10 4जी स्पेसिफिकेशंस
Realme 10 4G में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन में फुल एचडी+ रेजोलूशन और फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. Realme इस स्मार्टफोन में भी अपने स्लिम डिजाइन और ग्लोसी टेक्सचर दे रही है. यह फोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से जोड़ा गया है.
डुअल रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए Realme 10 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल सेंसर और 2-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का शूटर मिलता है. फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 33W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है.
5G वर्जन भी लेकर आएगी कंपनी
बता दें कि Realme इस महीने के अंत में इस सीरीज में Realme 10 और अन्य डिवाइसेज का 5G वर्जन भी लेकर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी चीन में एक इवेंट की योजना बना रही है, जिसमें Realme 10 5G, Realme 10 Pro और एक Realme 10 Pro + फोन भी डिस्प्ले किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mobile Phone, Realme, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 11:23 IST