भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच एक मार्च से खेला जाएगा। सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान 19 फरवरी को कर दिया गया था। अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए चुनी गई टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन इस स्कॉड में किसी भी खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान नहीं बनाया गया था। सीरीज के पहले दो मैचों में केएल राहुल टीम इंडिया के उपकप्तान थे। अब यह पद खाली है और रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को इस पद के लिए फैसला लेना है। टीम इंडिया की उपकप्तानी के लिए तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस पद को संभाल सकते हैं। आइए एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालें।
आर अश्विन
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी आर अश्विन टीम इंडिया के नए उपकप्तान बन सकते हैं। अश्विन के पास कप्तानी करने का अनुभव भी है। ऐसे में वह टीम इंडिया के नए उपकप्तान बन सकते हैं। अश्विन टीम में इस पद के लिए एक पर्फेक्ट खिलाड़ी हैं। अश्विन ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अश्विन ने 90 टेस्ट मैचों में 2.78 की इकॉनमी से 463 विकेट लिए हैं। वहीं बल्ले से उन्होंने 3103 रन बनाए हैं।
चेतेश्वर पुजारा
इस लिस्ट में दूसरा नाम टेस्ट स्पेशलिस्ट नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा का है। पुजारा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। पुजारा टीम इंडिया के नए उपकप्तान बनने के लिए एक अच्छे विकल्पों में से एक हैं। पुजारा भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं। ऐसे में अगर वह टीम के उपकप्तान बन भी जाते हैं तो अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले उनके उपर कम दबाव रहेगा और वह बेहतर प्रदर्शन भी कर सकेंगे। पुजारा ने भारत के लिए 100 टेस्ट मैचों में 7052 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 19 शतक और तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं।
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा भी उन खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हैं जो भारतीय टीम के नए उपकप्तान बन सकते हैं। साल 2012 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले जडेजा ने अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया है। जडेजा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर की सूची में पहले स्थान पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में बात करें तो जडेजा ने 62 मैचों में 36.89 की औसत से 2619 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 259 विकेट भी लिए हैं। टीम मैनेजमेंट उपकप्तानी के लिए जडेजा के नाम पर भी सोच सकती है।
यह भी पढ़े