Modinagar। राशन कार्ड धारकों की आय बढ़कर ग्रामीण क्षेत्रों में दो लाख और शहरी क्षेत्रों में तीन लाख रुपये से अधिक हो गई है, उनके राशन कार्ड निरस्त हो जाएंगे। और उनके स्थान पर अन्य गरीब परिवार वालों का राशन कार्ड बनाया जाएगा। मोदीनगर के राशन कार्ड धारकों का शीघ्र सत्यापन किया जाएगा।
राशन कार्ड धारकों को चार साल पहले सत्यापन किया गया था, उसके बाद सत्यापन नहीं किया गया। प्रदेश सरकार फिर से राशन कार्ड धारकों का सत्यापन कराने जा रही हैं। चार साल में जिसकी आय बढ़कर ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख व शहरी क्षेत्र में तीन लाख से अधिक हो गई हैं, उसके राशन कार्ड निरस्त कर दिये जाएगे। राशन कार्ड धारकों की जांच के लिए टीम बनायी गयी है। यह टीम जांच करेगी। जांच में जिस राशन कार्ड धारक द्वारा आयकर का भुगतान किया जा रहा है, जिसके पास चार पहिया वाहन है, घर में एसी लगा रखा है, पांच एकड़ से अधिक जमीन है, गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख है, जिसके पास सौ वर्ग मीटर से अधिक का मकान है, वैसे परिवार के राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।
खाद्य पूर्ति विभाग ने राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि सरकार द्वारा की गई निर्धारित समय सीमा व नियमों के विपरीत बने राशन कार्डाें को सत्यापन शुरू होने से पहले वापस कर दे। जिससे अन्य वंचित परिवार का राशन कार्ड बनाया जा सकेगा। सहायक पूर्ति अधिकारी सौम्या पाठक ने बताया कि सत्यापन का काम शीघ्र शुरू होने जा रहा है। सत्यापन में अधिक आय वाले के पास राशन कार्ड पाए जाने पर उसके द्वारा उठायें गए राशन की कीमत वसूली जायेंगी। जिसमें गेहूं की कीमत 24 रुपये प्रति किलो और चावल की कीमत 32 रुपये प्रति किलो की दर से लिया जाएगा। निरस्त किए गए राशन कार्ड के स्थान पर पात्र परिवार का राशन कार्ड बनाया जाएगा।