हाइलाइट्स
मान्यता है कि तेल का दान करना श्रेष्ठ होता है.
शनि देव पर नीले रंग के पुष्प चढ़ाएं. इससे वे प्रसन्न होते हैं.
New Year 2023 Upay: नया साल कई सारी नई उम्मीदें लेकर आता है. हर व्यक्ति को नए साल से यही आशा होती है कि इस साल किस्मत साथ देगी और सारे काम अच्छे से पूरे हो जाएंगे लेकिन ये सब नहीं होने से आप परेशान और दुखी हो जाते हैं. अगर आप भी अपना भाग्य नए साल में चमकाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपके सारे काम आसानी से पूरे हो जाएं तो आपको कुछ उपाय करने होंगे. जिससे आपकी किस्मत के द्वार खुल जाएंगे.
पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के मुताबिक 1 जनवरी 2023 को अगर आप दृढ़ संकल्पित होकर ये उपाय करेंगे तो निश्चित ही आपके भाग्य के दरवाज़े खुल जाएंगे. आइए जानते हैं.
क्या करना चाहिए?
– शनि देव के क्रोध से बचने के लिए शनिवार के दिन हनुमान जी को चमेली और सिंदूर चढ़ाएं. साथ ही हनुमान चालीसा पाठ करें. इससे शनि देव के क्रोध से बचा जा सकता है.
– धार्मिक मान्यता के अनुसार जो भक्त हनुमान जी की पूजा करता है उसे शनि देव की प्रताड़ना का सामना नहीं करना पड़ता.
इसे भी पढ़े – पूरे साल मालामाल रहना है तो नए साल के पहले दिन करें ये उपाय
– नियमित रूप से पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने, पूजा करने और सात बार पीपल के पेड़ की परिक्रमा करने से शनि देव प्रसन्न रहते हैं.
– साथ ही इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं और दरिद्रता दूर होती है.
– हर शनिवार शनि मंदिर में शनि देव के चरणों में काले तिल और तेल अर्पित करना चाहिए.
मान्यता है कि तेल का दान करना श्रेष्ठ होता है.
इसे भी पढ़े – Mata Sati ke Janm ki Kahani: माता सती के जन्म से जुड़ी रोचक कहानी, कैसे राजा दक्ष के यहां लिया जन्म
– एक कटोरी तेल में अपना चेहरे देखें और फिर वो तेल किसी जरूरतमंद को दान कर दें.
– ग्रंथों में लिखा है कि शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन उनकी विधि-विधान से पूजा करें.
– शनि देव पर नीले रंग के पुष्प चढ़ाएं. इससे वे प्रसन्न होते हैं. भूल कर भी शनि देव की पूजा करते समय उनकी मूर्ति के सीधे दर्शन नहीं करें.
– शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद सुनसान स्थान पर मौजूद पीपल के पेड़ के पास दीपक जलाना चाहिए.
– अगर आस-पास कहीं पीपल का पेड़ न हो तो मंदिर में भी दीपक जला सकते हैं. इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Happy new year, New year, New Year Celebration
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 18:05 IST