परमजीत कुमार/देवघर. 23 जुलाई को शुक्र ग्रह वक्री होने जा रहा है. यह वक्री होकर सिंह राशि से कर्क राशि में प्रवेश करेगा. जब भी कोई ग्रह वक्री होता है तो इसका सीधा प्रभाव राशि पर पड़ता है. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुदगल बताते हैं कि शुक्र के वक्री होने से 7 राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने जा रहा है.

पंडित मुदगल ने बताया कि 23 जुलाई से शुक्र वक्री हो रहा है. 43 दिन यह उल्टी चाल चालने वाला है. इससे मेष, कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने वाला है. ऐसे में जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.

मेष राशिः इस राशि जातकों के लिए शुक्र का वक्री होना अच्छा नहीं रहेगा. पिता की सेहत में गिरावट आ सकती है. जिससे मन परेशान रहेगा. परिवार में रिश्ते तनावपूर्ण रह सकते हैं. जातकों को घर से दूर भी जाना पड़ सकता है. नौकरी में भी सावधानी बरतने की जरूरत है. सुकून खत्म हो सकता है.
उपाय – हनुमान जी की आराधना करें.

कन्या राशिः शुक्र ग्रह के वक्री होने से इस राशि के जातकों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. आर्थिक क्षति हो सकती है. अनावश्यक खर्चों की वजह से आपके बैंक बैलेंस में कमी हो सकती है. आय के स्रोतों में भी कमी आएगी. व्यापार में सोच समझकर निवेश करें. कार्यक्षेत्र में भी काम ज्यादा करना पड़ेगा और सुकून नहीं मिलेगा.
उपाय – शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक राशिः इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का वक्री होना शुभ नहीं रहने वाला है. माता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. इतना ही नहीं आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की जरूरत है. इस दौरान आपको अनावश्यक खर्चा उठाने पड़ सकते हैं. कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. जिससे फिजूल खर्ची होने वाली है.
उपाय – हनुमान चालीसा का पाठ करें.

धनु राशिः इस राशि के जातकों पर शुक्र के वक्री होने से अच्छा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. आप जो भी कार्य करें वह सोच समझकर कार्य करें. क्योंकि आपकी मति भ्रमित हो सकती है. इससे आपके हर कार्य बिगड़ जाएंगे. कुछ दिन आपको तनाव से गुजरना पड़ सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन नहीं लगेगा.
उपाय – आप भगवान गणेश और माता सरस्वती की पूजा करें.

मकर राशिः इस राशि के जातकों को शुक्र के वक्री होने से शारीरिक कष्ट पहुंचने का योग है. अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे नहीं तो अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. व्यवसाय में भी हानि होगी. निवेश किए गए धन से नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए इस अवधि में बड़े निवेश से बचना होगा.
उपाय – सोमवार को भगवान शिव पर बेलपत्र चढ़ायें.

कुंभ राशिः शुक्र के वक्री होने से इस राशि के जातकों पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने वाला है. पारिवारिक व्यवसाय में घाटा हो सकता है. जिससे परिवारिक कलह भी बढ़ सकती है. जातक किसी भी प्रकार के कर्ज से बचे. कार्यक्षेत्र में भी आपको बाधा होने वाली है. नौकरी-पेशा लोग अपने से सीनियर से वाद विवाद ज्यादा ना करें. दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
उपाय – भगवान शिव की पूजा करें.

मीन राशिः इस राशि के जातकों पर शुक्र का वक्री होने प्रतिकुल साबित होने वाला है. वाहन से आप को सचेत रहने की जरूरत है. वाहन चलाते समय भी सावधान रहें. आपकी कुंडली में दुर्घटना का योग बन रहा है. वाहन चलाते समय गति पर काबू रखें.
उपाय – भगवान शिव का अभिषेक करें. महामृत्युंजय जाप करें.

Tags: Local18, Zodiac Signs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *