Modinagar। एक युवती पर दुष्कर्म का केस वापस लेने का आरोपी पक्ष के लोग दबाव बना रहे है। सोशल मीड़िया पर युवती के बारे में अभद्रता लिखकर पोस्ट वायरल करने का भी आरोप है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चले कि नगर की एक कॉलोनी निवासी एक युवती को हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अगवा कर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने युवती को बंधक मुक्त कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी अभी भी जेल में ही बंद है। युवती का आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग समझौता करने का लगातार दबाव बना रहे है। समझौता ना करने पर युवती से अभद्रता की जाती और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इतना ही नहीं युवती के बारे में सोशल मीड़िया पर अभद्रता लिखकर पोस्ट की जा रही है। युवती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ व यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक वीड़ियो भी ट्वीट किया है। वीड़ियो में धमकी देने वाले आरोपी हथियार लेकर डांस कर रहे है। ट्वीट करने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि युवती की तहरीर पर पुलिस ने ईशू व बिट्टू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।