Modinagar। नगर की कॉलोनी निवासी एक युवती का अपहरण कर उसे बागपत में बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस ने युवती को बंधनमुक्त कराकर आरोपी विशु तोमर निवासी बागपत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी इस समय में भी जेल में बंद है। आरोप है कि युवती पर केस वापस लेने का दबाव बनाए जाने लगा। आरोपी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर केस वापस ना लेने पर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। युवती ने इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करके की। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस बारे में एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है।