मोदीनगर। कोरोना संक्रमण के कारण जंहा अपने अपनों से ही दूर हो रहे है, वही मोदीनगर थानान्तर्गत चौकी प्रभारी सहित यंहा तैनात अन्य पुलिस कर्मीयों ने एक मिसाल कायम करते हुए मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली एक वृद्ध महिला का गतदिनों अंतिम संस्कार कर मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की है। पुलिस की इस कार्यशैली की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है, वही क्षेत्र के सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह के अलावा अनेक नामचीन हस्तियों ने चौकी प्रभारी राजेश बाबू की जमकर प्रशंसा की है। इसके लिए उन्हें जल्दी ही सम्मनित किया जायेंगा।
बताते चले कि दिल्ली की किसी काॅलोनी निवासी शान्ति देवी नाम एक वृद्वा अपने पुत्र के साथ वर्षों से गोविन्दपुरी चौकी क्षेत्र स्थित गांव बिसोखर में किराए पर रहती थी। कुछ वर्ष पूर्व ही उसके बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, तभी से वह यहां अकेली रहती थीं। असहाय वृद्ध महिला की गत सोमवार की सांय आकस्मिक मृत्यु को हो गई। कोरोना संक्रमण के भय के कारण वृद्वा के अंतिम संस्कार को कोई आगे नही आया। जैसे ही इसकी सूचना गोविन्दपुरी पुलिस चौकी प्रभारी राजेश बाबू को लगी, तो वह अपने अन्य पुलिस सहायक कर्मीयों के साथ वृद्वा के आवास पर पंहुचे ओर उन्होंने वृद्व मां का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गोविन्दपुरी स्थित श्मशान घाट पर विधि विद्वान के साथ अंतिम संस्कार किया । इतना ही नही उन्होंने निर्धारित समयानुसार उनकी अस्थियों का विसर्जन भी गंगा जी में प्रवाह कर एक मिशाल पैदा करते हुये अन्य पुलिस कर्मीयों के लिए एक नजीर पेश की।
शनिवार को बातचीत के दरम्यान चौकी प्रभारी राजेश बाबू ने बताया कि हमारा सामाजिक दायित्व है कि जिस वृद्व मां को हमने कंधा दिया ओर उसका सहारा बने उसके अंतिम धार्मिक व सामाजिक सभी कार्यक्रमों को एक पुत्र की हैसियत से करना अपना दायित्व समझते है ओर प्रत्येक नागरिक को ऐसा करना चाहिए। बरहाल, कुछ भी हो राजेश बाबू ने पुलिस महकमें के लिए एक नजीर पेश की ओर लोगों को ऐसा करने के लिएप्रेरित किया। हमें ऐसे होनहार पुलिस अधिकारियों को जंहा सम्मानित करना चाहिए, वही उनके इस पुनीत कार्य से सीख लेने की जरूरत भी है।
